जिलाध्यक्ष राजीव दूसरी बार राहुल गांधी से लेंगे टिप्स, पहुंचे पचमढ़ी

सीहोर। आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती आज 2 नवंबर से हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित होने वाले प्रदेश कांग्रेस के विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। यह पाठशाला’ 11 नवंबर तक चलेगी, जिसमें श्री गुजराती सहित प्रदेशभर के 71 जिलाध्यक्ष संगठन की मजबूती के गुर सीखेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा पहली बार 10 दिन के लिए शहर और घर छोड़ रहा हूं, यह एक नया अनुभव है।
राहुल गांधी करेंगे वन टू वन चर्चा
जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के लिए यह प्रशिक्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व सीधे तौर पर शामिल होगा। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी एक दिन के लिए पचमढ़ी पहुंचेंगे। बता दें राजीव गुजराती दूसरी बार राहुल गांधी से टिप्स लेंगे, इससे पहले वह दिल्ली में आयोजित शिविर में भी राहुल गांधी से टिप्स ले चुके हैं। पचमढ़ी में आयोजित शिविर में राहुल गांधी न केवल जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे, बल्कि राजीव गुजराती सहित सभी जिलाध्यक्षों के साथ वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
आज सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी द्वारा इस शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने की नीतियां, रीति और उद्देश्यों से परिचित कराया जाएगा।