सीहोर। हाउसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की डिजाइन को लेकर क्षेत्र में चल रहा विरोध अब और तेज हो गया है। स्थानीय निवासियों के विरोध के बीच विधायक सुदेश राय ने तीखे तेवर दिखाते हुए खुलकर जनता के पक्ष में आवाज उठाई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह ऐसा रोड स्वीकार नहीं करेंगे जिससे उनकी जनता का नुकसान हो।
विरोध प्रदर्शनों के बीच विधायक सुदेश राय ने ब्रिज निर्माण की खामियों पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह अपनी जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। विधायक सुदेश राय ने ब्रिज निर्माण एजेंसीके जिम्मेदारों से कहा कि मुझे मेरी जनता की सेवा करनी है। यदि मेरी जनता में से किसी एक का भी एक्सीडेंट हुआ तो मैं यह एक्सेप्ट नहीं करूंगा। मैं ऐसा रोड थोड़ी बनवाऊंगा, जिससे मेरी जनता का ही नुकसान हो, भगवान मुझे भी तो सजा देगा।
विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी कई महीनों से ब्रिज निर्माण की खामियों को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं। उनका विरोध प्रदर्शन का तरीका लगातार अनूठा रहा है। विरोध के बीच सबसे पहले बच्चों ने ब्रिज की सर्पाकार डिजाइन पर तंज कसते हुए सांप सीढ़ी स्पर्धा आयोजित की। वरिष्ठ नागरिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी। शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने अपने अपने घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया।
आज बनाई मानव श्रृंखला
आज देवउठनी ग्यारस के दिन क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। रहवासियों ने तंज कसा कि शायद देवउठनी ग्यारस पर देवों के साथ जिम्मेदारों की नींद भी खुल जाए। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि ब्रिज निर्माण में बरती जा रही खामियों से करीब पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं।


