सीहोर। नगर की राजनीति में शनिवार को एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली, जिसने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच की दूरियों को पाट दिया। नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 5 स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर सबसे खास बात यह रही कि जहां एक ओर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और इसी वार्ड के पार्षद राजीव गुजराती भी मंच पर उनके साथ उपस्थित रहे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, बीजेपी विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष और वार्ड 5 से पार्षद राजीव गुजराती शामिल थे। इन सभी नेताओं ने आमजन की मौजूदगी में मिलकर भूमिपूजन कार्य को संपन्न कराया।
विकास के लिए एक हुए सूर
वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद होने के नाते कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने इस विकास कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रिंस विकास राठौर हैं, लेकिन विकास कार्य को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने आपसी मतभेदों को दरकिनार कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम नागरिकों ने भी नेताओं की इस एकजुटता की सराहना की। लोगों का कहना था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए सभी का एक साथ आना एक सकारात्मक पहल है।


