इछावर में लव जिहाद को लेकर तनाव, बजरंग दल का बंद का अल्टीमेटम

  • सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इछावर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। बजरंग दल पदाधिकारी जगदीश कुशवाह ने बताया कि इछावर के कुड़ी गांव में आदिवासी समाज की एक बेटी को आरिफ नाम का व्यक्ति लेकर गया है, जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है।
    जगदीश कुशवाह ने आरोप लगाया कि इछावर क्षेत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले खुल्लम खुल्ला चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन जिहादियों का एक ही उद्देश्य है कि हिंदू की बेटी को लव जिहाद में फंसाकर उनसे 12 बच्चे पैदा कराओ और उन्हें आतंकवादी बनाओ और हिंदू की कोंख में हिंदू का हत्यारा पैदा करने की साजिश इस देश में रची जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन जिहादियों को बाहर से फंडिंग हो रही है।
    कुशवाह ने हाल के मामलों का हवाला देते हुए बताया कि इछावर के ही जामुनछापरी गांव से दो नाबालिगों को ले जाया गया था, जिन्हें दिल्ली से बरामद किया गया था और बरखेड़ी में भी दो दिन पहले धर्मांतरण का मामला सामने आया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद लगातार जनजागृति कर रहे हैं और वे इस धर्मांतरण लव जिहाद का खेल नहीं चलने देंगे।
    एक दिन का अल्टीमेटम
    संगठन ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि कल तक यदि आरोपी आरिफ की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बजरंग दल द्वारा इछावर बंद कराया जाएगा और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर युवती को सकुशल बरामद करने की मांग की है।