इस बार भी खास होगा विधायक सुदेश राय का जन्मदिन, होगा यह आयोजन

सीहोर। विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीजा टॉकीज मैदान पर 17 नवंबर की रात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कवि सम्मेलन के संयोजक राजकुमार जायसवाल रिंकू ने बताया कि इस वर्ष विशुद्ध हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर के दिग्गज हास्य कवि तथा लाफ्टर शो चैंपियन श्रोताओं को गुदगुदाने सीहोर आ रहे हैं। यह आयोजन प्रतिवर्षानुसार स्थानीय लीसा टॉकीज मैदान पर 17 नवंबर की रात नौ बजे प्रारंभ होगा। हास्य कवि सम्मेलन आयोजन संस्था के द्वारा जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
परम्परा होगा निर्वहन
जायसवाल ने बताया कि शहर में कवि सम्मेलन की बरसों पुरानी परंपरा रही है, सीहोर का नाम कवि सम्मेलन नगरी के रूप में ख्यात रहा है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर पिछले पच्चीस वर्षों से कवि सम्मेलन का आयोजन लीसा टॉकीज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन पूरी तरह से हंसी, ठहाकों तथा गीत गजलों को समर्पित रहेगा। इस वर्ष आने वाले कवियों में द लाफ्टर शो तथा द कपिल शर्मा शो में भाग ले चुके मशहूर कवि भी शामिल हैं।
यह कवि आएंगे सीहोर
लीसा टॉकीज मैदान पर बनने वाले भव्य मंच से अरुण जैमिनी हास्य सम्राट लाफ्टर चैम्पियन के सरपंच, द कपिल शर्मा शो फेम नई दिल्ली, शशिकांत यादव शशि सब रस संचालक देवास, अजहर इकबाल मशहूर शायर फिल्म गीतकार द कपिल शर्मा शो फेम मेरठ उप्र, अनिल चौबे हास्य व्यंग्य वाराणसी, आयुषी राखेचा गीत गजल हास्य जोधपुर, पार्थ नवीन हास्य पैरोडीकार प्रतापगढ़ स्वयं श्रीवास्तव गीतकार उन्नाव उप्र तथा मुन्ना बैटरी लाफ्टर चैम्पियन फेम मंदसौर नागरिकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगे। हास्य कवि सम्मेलन के सूत्रधार साहित्यकार पंकज सुबीर रहेंगे।