सीहोर की इस कालोनी में घर-घर लगाए जा रहे काले झंडे!

सीहोर। जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की डिजाइन के खिलाफ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने अपने विरोध को एक नए और अनूठे स्तर पर पहुंचा दिया है। आज शुक्रवार को कॉलोनी और आसपास की लगभग 8 कॉलोनियों के निवासियों ने अपने-अपने घरों पर काले झंडे लगाकर जिम्मेदारों के प्रति विरोध दर्ज कराया।
बता दें बीते कई महीनों से ब्रिज की खामियों को लेकर रहवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। इस अनूठी विरोध श्रृंखला में पहले बच्चों ने सांप सीढ़ी स्पर्धा आयोजित की, फिर वरिष्ठ नागरिकों ने सांकेतिक धरना दिया और अब घर-घर काले झंडे लगाकर विरोध जताया जा रहा है।
कल देवउठनी पर मानव श्रृंखला
विरोध का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। कल देवउठनी ग्यारस के दिन कॉलोनी की महिलाएं एवं बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को और मजबूती से रखेंगे। रहवासियों ने तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस गंभीर विरोध से प्रशासन की नींद खुल जाएगी।
स्वीकृत राशि के बावजूद सर्विस लेन गायब
कालोनीवासियों का आरोप है कि ब्रिज निर्माण में बरती जा रही खामियों से पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रिज को सर्पाकार मोड़ दिया गया है और सबसे बड़ी चिंता यह है कि दोनों तरफ सर्विस रोड नहीं दी गई है। रहवासी कल्याण समिति ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी का हवाला दिया है, जिसके अनुसार 1700 मीटर सर्विस रोड के लिए लगभग 2.76 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत है, लेकिन इसके बावजूद सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा बनाया गया मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद है।