विधायक सुदेश राय ने 800 प्रतिभागियों को दिलाई अखंडता की प्रतिज्ञा

सीहोर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
एकता दौड़ सुबह 8 बजे आवासीय खेलकूद परिसर भोपाल नाका से प्रारंभ हुई। दौड़ को विधायक सुदेश राय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में युवा, खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, पुलिस बल, होमगाड्र्स और नागरिक सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक ने दिलाई एकता की शपथ
एकता दौड़ का समापन चर्च ग्राउंड पर हुआ, जहां विधायक सुदेश राय ने एकता दौड़ में शामिल लगभग 800 प्रतिभागियों तथा उपस्थित अन्य सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। विधायक के साथ सभी प्रतिभागियों ने एक सुर में देश की एकता और सुरक्षा को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली।
एकता वृक्ष का रोपण
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एकता वृक्ष का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित रहे।