पत्रकार से अभद्रता मामले में हिउस अध्यक्ष भट्ट के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, एफआईआर की मांग

सीहोर। आष्टा के हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष और भाजपा नेता कालू भट्ट एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। उन पर आष्टा निवासी पत्रकार कमल पांचाल के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद से जिले के पत्रकार में भारी आक्रोश है। इसे लेकर गुरुवार को जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकार कमल पांचाल ने बताया कि बीते शनिवार को बुधवारा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से जुड़ी एक खबर प्रकाशित करने के कारण कालू भट्ट बौखला गए। उन्होंने पहले अपने फेसबुक पेज पर पांचाल के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की। इसके बाद 26 अक्टूबर को कालू भट्ट ने पांचाल को सेमनरी रोड पर बुलाकर गाली गलौज करते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
आष्टा थाने में नहीं हुई कार्रवाई
आष्टा थाने में शिकायत के बावजूद कार्यवाही न होने पर जिले के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मोर्चा खोल दिया। पत्रकारों ने एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को एक आवेदन सौंपा। इस मौके पर जिले के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।