सीहोर। नगर के सर्वाधिक सुरक्षित और अतिव्यस्ततम इलाके में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जिला न्यायाधीश के बंगले से ठीक बगल में स्थित एक मंदिर को निशाना बनाया है। शासकीय जिला अस्पताल और नगर पालिका कार्यालय के पास पुरानी जेल की जमीन पर स्थित बंदी मुक्त हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। चोर मंदिर की दान पेटी तोडक़र उसमें रखी राशि चुरा ले गए।
यह मंदिर शहर के उस इलाके में आता है, जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश का बंगला और कलेक्टर निवास भी बेहद करीब हैं। इसके अलावा पास में ही दो बड़े शासकीय संस्थान जिला अस्पताल और नगर पालिका कार्यालय भी मौजूद हैं। चोरी की घटना का पता मंगलवार की सुबह तब चला जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दान पेटी को टूटा हुआ पायाए जिसमें रखी नकदी गायब थी।
आमजन अचंभित
इतने वीवीआईपी और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में चोरी की घटना होने से आम जनता अचंभित है और इसे चोरों द्वारा पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती माना जा रहा है। जिले में अब तक चोर घरों और दुकानों को ही निशाना बनाते थे, लेकिन अब वे भगवान के मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है।


