सीहोर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत विवाह करने की इच्छा रखने वाले पात्र जोड़ों के लिए अच्छी खबर है। कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए जिले में सामूहिक विवाह समारोहों की चार प्रमुख तिथियां निर्धारित कर दी हैं। अब पात्र परिवार इन तारीखों के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय विभाग के अनुसारए जिले और नगरीय निकायों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम इन तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 01 नवम्बर देवउठनी ग्यारस, 19 अप्रैल, 23 मार्च बसंत पंचमी, 11 मई जिला स्तर से निर्धारित तिथि रखी गई है।
सीधे खाते में 49 हजार रुपए
योजना के तहत प्रत्येक पात्र वधू को कुल 55,000 रुपये की सहायता मिलेगी, जिसमें से 49 हजार रुपये की बड़ी राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से कन्या के बैंक खाते में जमा की जाएगी, जबकि शेष 6 हजार रुपये आयोजन की व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाएंगे।
निर्धन परिवारों को ही लाभ
कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल सत्यापन अनिवार्य) जोड़ों को ही मिले। आवेदन के लिए काउंटर बनाए जा रहे हैं, जहां ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था होगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जांच प्रक्रिया में वर.वधू के पड़ोसियों का पंचनामा अनिवार्य किया गया है। साथ ही सीईओ और सीएमओ को रैंडम जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अपात्र आवेदकों को विवाह समारोह से 7 दिन पहले ही बाहर कर दिया जाए।


