सीहोर में होगा युवाओं का महासमागम, संयोजक डॉ. गगन नामदेव ने की अपील

सीहोर। सहकार भारती द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर ‘मैं भारत, मेरा युवा’ कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय युवाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गगन नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की आजादी के समय सरदार पटेल के प्रयासों से ही 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ, जिसके कारण आज का भारत ‘एक राष्ट्र’ के रूप में मौजूद है।
डॉ. नामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत की राष्ट्रीय अस्मिता को पुन: स्थापित करने के लिए युवाओं को देश के गौरवशाली अतीत और वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराया जाए। डॉ. गगन ने बताया कि जब युवा इन विषयों पर चिंतन-मनन करेंगे, तभी वे संस्कृति संपन्न, स्वावलंबी और स्वाभिमानी भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।
इस महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए सहकार भारती ने 31 अक्टूबर को ‘मैं भारत, मेरा युवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें 20 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं का एक बृहद् समागम होगा। युवाओं के इस समागम को अश्विनी उपाध्याय संबोधित करेंगे। जिला संयोजक डॉ. गगन नामदेव ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस राष्ट्र चिंतन समागम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।