भोपाल में ‘आंख फोड़ू गन’ बैन, सीहोर में कार्रवाई का इंतजार!

सीहोर। पड़ोसी जिले भोपाल में ‘कार्बाइड गन’ से हुई गंभीर दुर्घटनाओं के बाद जहां प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कड़ा रुख अपनाते हुए इस देसी पटाखा गन की बिक्री, खरीद और स्टॉक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं सीहोर जिले में अब तक ऐसी किसी कार्रवाई का इंतजार है, जबकि जिले के बाजारों में भी यह खतरनाक गन बिक रही है।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार देर रात आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि कार्बाइड पाइप गन बेचते या खरीदते पकड़े जाने पर सीधी एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह सख्त कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पूरे प्रदेश में अब तक 300 से अधिक लोगों की आंखों में जलन के गंभीर मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अकेले भोपाल का आंकड़ा 200 से अधिक है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 7 से 14 साल तक के बच्चे इन घटनाओं का शिकार हुए हैं।
एक ओर जहां भोपाल प्रशासन तत्परता दिखाते हुए सख्त हो गया है, वहीं सीहोर जिले के बाजारों में यह खतरनाक कार्बाइड गन धड़ल्ले से बिक रही है। जिले में अब तक इन पर प्रतिबंध लगाने या इनकी बिक्री रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई सख्त आदेश या कार्रवाई देखने को नहीं मिली है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। स्थानीय अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि भोपाल की तर्ज पर सीहोर में भी इस आंख फोड़ू गन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।