सीहोर। जिले में इस वर्ष मानसून का आंकड़ा औसत टारगेट को नहीं छू सका है, जिसके चलते सीहोर उन चार जिलों में शामिल हो गया है, जहां बारिश का आंकड़ा संतोषजनक नहीं रहा है। हालांकि दक्षिणी मध्य प्रदेश में सक्रिय मौसम प्रणाली के बावजूद सीहोर में मौसम मिला जुला बना हुआ है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सीहोर जिले में सीजन की कुल औसत बारिश का टारगेट 42.13 इंच निर्धारित किया गया था। इसके मुकाबले जिले में इस बार कुल 41.55 इंच ही बारिश दर्ज की जा सकी है। यानी सीहोर अपने औसत लक्ष्य से लगभग 0.58 इंच पीछे रह गया है। प्रदेश में शाजापुर, बैतूल, उज्जैन और सीहोर जैसे जिले हैं जहां बारिश का आंकड़ा टारगेट को नहीं छू सका है। बता दें प्रदेश के 48 जिलों में टारगेट या टारगेट से ज्यादा बारिश हुई है।
उम्मीद अभी कायम
हालांकि जिले में सीधे तौर पर भारी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन दक्षिणी हिस्से में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और चक्रवाती गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते चार-पांच दिनों से शहर के आसमान पर बादल छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर महीने में अब ऐसा ही मिला जुला मौसम बना रहेगा। रात व सुबह हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दिन में धूप का असर बना रहेगा। तापमान में गिरावट दर्ज होने से रातें ठंडी हुई हैं।


