सीहोर। आज पड़वा के मौके पर इछावर के देवबड़ला में बारह खंभा मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले का पशु पालकों को साल भहर से ही इंतजार रहता है। आज मेले के अवसर पर अल सुबह से मेला स्थल पर बड़ी संख्या में पशुपालकों के पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। सुबह से ही देवबड़ा स्थित पशुपतिनाथ भगवान की सिला पर दूध की धारा बह निकली है।
बता दें बारह खंभा मेले की सबसे बात बात दूधाभिषेक है। अल सुबह से ही बड़ी संख्या में पशुपालक अपने दुधारू पशुओं की रक्षा और स्वास्थ्य की कामना लेकर अपने भगवान पशुपतिनाथ की शिला की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे। जनजातीय समुदाय सहित सभी वर्गों के श्रद्धालुओं का यह अटूट विश्वास है कि देवशिला पर दूध चढ़ाने से पशुधन साल भर रोगों से मुक्त रहता है। इसी विश्वास के चलते दिनभर बड़ी संख्या में पशुपालकों ने श्रद्धापूर्वक देवशिला का दूध से अभिषेक किया जाएगा। मेला स्थल पर आज हजारों लीटर दूध की धार बह निकलेगी।
इछावर से लगभग 15 किमी दूर स्थित देवपुरा गांव में लगने वाला यह बारह खंभा मेला मध्यक्षेत्र के सबसे बड़े मेलों में शुमार है। दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आस्था के महापर्व में शामिल होने पहुंच रहे हैं, जिससे मेले में झूले और दुकानों के साथ भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।


