सीहोर। धनतेरस के शुभ अवसर पर सीहोर जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान सम्मेलन को उत्सव में बदल दिया। सीहोर और आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे किसानों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सीएम हाउस में अनूठा समां बांध दिया।
शनिवार सुबह मुख्यमंत्री निवास परिसर में 2500 से अधिक किसानों का जमावड़ा लगा, जिसमें सीहोर के किसानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम चंदेरी, रामाखेड़ी, हीरापुर, कमलिया, बिशनखेड़ी, आलमपुरा, बिलकिसगंज, सेवनिया, छापरीकला, टीला खेड़ी सहित दर्जनों गांवों के किसान पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
किसानों के इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर सहित प्रदेशभर के किसानों को धनतेरस का एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब किसानों को सोलर पंप पर सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। इसका अर्थ है कि किसान को केवल 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। उन्होंने बताया कि 5 हॉर्स पावर के कनेक्शन पर किसान को केवल साढ़े सात हजार रुपये देने होंगे, जबकि सरकार इस पर 51 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इससे किसान सिंचाई के साथ-साथ घर की बिजली की जरूरत भी पूरी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने और सोयाबीन में भावांतर की राशि किसानों को देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि भाईदूज पर किसानों को 250 अतिरिक्त दिए जाएंगे।
सीएम को किया हल भेंट
सीहोर के किसानों ने डांडिया नाच करते हुए मुख्यमंत्री को लकड़ी का हल भेंट किया। कुछ किसानों ने सोयाबीन की फसल का गुलदस्ता भी मुख्यमंत्री को सौंपा। किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। जिनमें सीहोर जिले के किसानों को आरबीसी 6.4 में राहत रजिस्ट्री देने की घोषणा। किसानों को बीमा राशि प्रदान करने की मांग। गांवों में सीसी रोड सडक़ निर्माण की मांग। मुख्यमंत्री डॉण् यादव ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने की बात कहते हुए लकड़ी का हल सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान कृष्ण और बलराम की वेशभूषा में आए बच्चों की प्रस्तुति से मुख्यमंत्री इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तत्काल बच्चों को 5.5 हजार रुपये देने की घोषणा कर दी। सांसद दर्शन सिंह ने भी किसानों के बीच डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम में जिले से किसान मनोहर राजपूत, मांगीलाल किशन, गोपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, ज्ञान सिंह, मोतीलाल, राम सिंह मेवाड़ा, कुबेर सिंह, गुलाब सिंह परमार, बजरंग सिंह नागर, नितेश नागर, पदम सिंह मेवाड़ा, देवकरण पूर्व सरपंच, हिम्मत सिंह मेवाड़ा, राजेश पटेल, कुलदीप सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।


