सीहोर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक पीएमश्री विद्यालय श्यामपुर में उत्साह वर्धन योजना के तहत मेधावी छात्रों को निशुल्क ई.स्कूटी और साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक सुदेश राय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने अपने हाथों से होनहार बच्चों को स्कूटी व साइकिलें भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
विधायक सुदेश राय ने बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राय ने बच्चों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र श्लोक पाटीदार और छात्रा शानू को विधायक राय ने विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्हें पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर निशुल्क ई.स्कूटी भेंट की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा कक्षा छठवीं के 13 और कक्षा नौवीं के 94 बालक-बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर, बीआरसीसी अशोक वर्मा, संकुल प्राचार्य फ्रांस्सिंका बारा, छात्र-छात्राएं और श्यामपुर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


