सीहोर। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश की नगर पालिकाओं की श्रेणी में प्रथम स्थान का पुरस्कार पाकर सीहोर नगर पालिका परिषद ने शहर को गौरांवित किया है, लेकिन यह सफलता निरंतर बनी रहे, इसके लिए शहरवासियों सहित नगर पालिका के सफाई अमले को भी प्रयासरत रहना होगा। आलम यह है कि नंबर-1 सीहोर में टाउनहाल स्थित स्टॉप डेम में अब तक गणेश जी और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के कचरे का ऐर पड़ा है।
बता दें दो दिन पहले ही भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में सीहोर नगर पालिका को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन (समग्र रूप से छठवां स्थान और नगर पालिका श्रेणी में प्रथम) के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद नपाध्यक्ष राठौर ने शहरवासियों से स्वच्छ सीहोर, सुंदर सीहोर के संकल्प को आगे बढ़ाने की अपील की थी। सीएमओ सुधीर सिंह ने भी स्वच्छता को मानसिक और आध्यात्मिक शुचिता का प्रतीक बताया था।
सम्मान के बीच स्टॉप डेम की बदहाली
लेकिन पुरस्कार और अपीलों के बीच टाउन हाल स्टॉप डेम की स्थिति अच्छी नहीं लग रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार गणेश जी एवं दुर्गा जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए स्टॉप डेम में व्यवस्थाएं की गई थीं। दोनों बड़े त्योहारों को अब लंबा समय बीत चुका है और दीपावली का पर्व करीब आ रहा है, बावजूद इसके स्टॉप डेम से विसर्जन के बाद जमा हुआ कचरा, मलबा और अन्य गंदगी नहीं हटाई गई है। पूरे डेम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
अपील के बाद भी लापरवाही
नगर पालिका के शीर्ष नेतृत्व को यह सम्मान शहर की जागरूकता और जन आंदोलन के लिए मिला, लेकिन प्रमुख जल निकाय की यह अनदेखी शहरवासियों की उस मेहनत पर पानी फेर रही है, जिसके दम पर पालिका ने यह पुरस्कार जीता। सवाल उठता है कि जब नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सीएमओ सुधीर सिंह दोनों ही स्वच्छता को लेकर शहरवासियों से भागीदारी निभाने की अपील कर रहे हैं तो आखिर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी क्यों इस प्रमुख गंदगी के अंबार को साफ करने में लापरवाही बरत रहे हैं।


