पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने विधायक सुदेश राय को दी अच्छी खबर

सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से जर्जर और बारिश में आवागमन के लिए कठिनाई पैदा करने वाले ग्राम सेमरादांगी से बरखेड़ा सुखाल मार्ग के निर्माण को मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने हरी झंडी दे दी है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस संबंध में सीहोर विधायक सुदेश राय को पत्र जारी करते हुए यह अच्छी खबर साझा की। मंत्री राकेश सिंह ने विधायक सुदेश राय को दिए पत्र में लिखा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सीहोर के इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
विधायक ने गंभीरता से उठाई थी मांग
बता दें विधायक सुदेश राय ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार के समक्ष इस सडक़ निर्माण का प्रस्ताव रखा था। ग्रामीणों ने विधायक को बताया था कि बारिश के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से दलदल में बदल जाता है, जिससे उन्हें आवागमन के दौरान अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक सुदेश राय ने लगातार पीडब्ल्यूडी मंत्रालय के समक्ष अपनी बात रखी, जिसे अंतत: स्वीकार कर लिया गया।
सडक़ की लंबाई और लागत
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार ग्राम सेमरादांगी से बरखेड़ा सुखाल मार्ग की कुल लंबाई 3.80 किलोमीटर होगी। इस सडक़ निर्माण के लिए कुल 4.84 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत की गई है। विधायक सुदेश राय ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण से इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन आसान हो जाएगा, जिससे उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।