कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुजराती ने विधायक सुदेश राय को लिखा पत्र!

सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने स्थानीय विधायक सुदेश राय को पत्र लिखकर इंदौर-भोपाल पुराने हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के काम में हो रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर हस्तक्षेप की मांग की है। गुजराती ने विधायक को आगाह किया है कि अगर निर्माण में सुधार नहीं हुआ तो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लिखा कि हाउसिंग बोर्ड के समीप रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज निर्माण की सर्वे के बाद जो मूल ड्राइंग निश्चित हुई थी, उससे फेरबदल कर निर्माण किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। गुजराती ने विधायक को बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जहां पुल उतरना है, वहां निजी जमीन होने के कारण ब्रिज को मोड़ा जा रहा है। सबसे गंभीर समस्या यह है कि आस-पास की लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों की सर्विस रोड केवल एक ही तरफ उतारी जा रही है, जबकि दूसरी तरफ सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
गुजराती ने कहा कि इस मार्ग से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों का आवागमन रहेगा। कॉलोनियों के नागरिकों को एक ही तरफ से पुल पर चढऩा और उतरना पड़ेगा, जिससे हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा।
विधायक से किया अनुरोध
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक सुदेश राय से अनुरोध किया है कि वे कुछ विषय विशेषज्ञों और कॉलोनियों के चिन्हित नागरिकों के साथ मौके का निरीक्षण करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित कर जनहित की इस प्रमुख समस्या का निराकरण करने और हाउसिंग बोर्ड की तरफ दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण सुनिश्चित कराने की मांग की है।