सीहोर में कल कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’…

सीहोर। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों के मामले पर कल जिला मुख्यालय पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का हल्ला बोल है। दरअसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।
जिला अस्पताल के सामने दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाला यह प्रदर्शन छिंदवाड़ा की घटना को सरकार और प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा मांगने पर केंद्रित रहेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि यह हल्ला बोल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर उन पीडि़त मासूमों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा छिंदवाड़ा की घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। गुजराती ने कहा कि सीहोर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं, यहां भी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से भगवान भरोसे हैं और जिला अस्पताल में रोज नए विवाद सामने आते रहते हैं।
गुजराती ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई और सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर इस विशाल धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।