राजस्व मंत्री के गृह क्षेत्र में किसानों का दर्द! खाद नहीं, तो सेल्फास दे दो…

सीहोर। मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र इछावर से किसानों की दयनीय स्थिति का एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है। अपने गृह क्षेत्र में खाद की किल्लत से जूझ रहे एक किसान ने सीधे मंत्री जी को संदेश देते हुए कहा है कि यदि सरकार खाद नहीं दे सकती तो उन्हें ‘सेल्फास’ आत्महत्या के लिए जहर दे दे।
इछावर और बोरदी की सोसायटियों में किसानों को खाद पाने के लिए रात-रात भर जागने (रतजगा) को मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि वह कई दिनों से सोसायटी परिसर के बाहर खुले में इंतजार कर रहे हैं। इछावर ब्लॉक के किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कई किसानों को 8 दिनों से खाद नहीं मिली है और जो मिल भी रही है, वह दो या तीन दिन रात भर इंतजार के बाद केवल एक या दो बोरी ही होती है।
मंत्री जी को किसान का सीधा संदेश
खाद की कमी और वितरण व्यवस्था से उपजे इस गंभीर आक्रोश को किसान भूरा सिंह परमार ने खुलकर व्यक्त किया। उन्होंने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को संबोधित करते हुए कहा हम आठ दिन से खाद के लिए परेशान हैं। मंत्री करण सिंह वर्मा से मेरा कहना है कि यदि खाद नहीं देनी है तो हमें सेल्फास दे दें। परमार ने मंत्री जी मंच से हमें अन्नदाता कहते हैं, लेकिन हमें अन्नदाता नहीं, अंधे दाता कहो, क्योंकि हम आंख मूंदकर आपको वोट देते हैं।