सीहोर। करवा चौथ… पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम का वह पर्व, जिसे पूरा देश धूमधाम से मना रहा था। एक ओर जहां हर सुहागिन पत्नी अपने पति की आरती उतारकर उनके हाथों से जल ग्रहण कर रही थी, वहीं सीहोर में इसी रात एक पति ने धोखे और अकेलेपन से टूटकर फांसी के फंदे को गले लगा लिया।
यह दुखद घटना सीहोर के गणेश मंदिर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां धर्मेंद्र कुशवाह नामक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र की पत्नी ने ठीक करवा चौथ के दिन उसके साथ विश्वासघात किया। वह अपने पति को छोडक़र किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई और जाते-जाते अपने साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी ले गई।
सभी मना रहे पर्व, धर्मेंद्र ने किया अंत
धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र सदमे में था। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने से उसकी हताशा बढ़ती गई। जिस रात को हर पति-पत्नी प्रेम और साथ रहने की कसमें दोहरा रहे थे, उसी रात पत्नी और बच्चों के वियोग में अकेला पड़ा धर्मेंद्र फांसी के फंदे पर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


