रायसेन की फर्जी पत्रकार गैंग का सीहोर में आतंक, मेडिकल स्टोर संचालकों से अड़ीबाजी

सीहोर। खुद को पत्रकार बताकर जिले में मेडिकल स्टोर संचालकों को धमकाने और उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर दो पुरुष और दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और धमकाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
दर्प एफआईआर के अनुसार कोतवाली थाना में पवन वर्मा निवासी गंगा आश्रम ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मंडलोई मेडिकल स्टोर नाम से दुकान है। 09 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.30 बजे दो पुरुष और दो महिलाएं उनके स्टोर पर आए और उनसे एबॉर्शन किट गर्भपात किट मांगी। शिकायतकर्ता पवन वर्मा ने जब उनसे डॉक्टर का पर्चा दिखाने को कहा तो एक व्यक्ति ने किट हाथ में ली और फिर वापस रख दी। इसके बाद उन्होंने खुद को पत्रकार बताया। एक व्यक्ति ने अपना नाम अमित ठाकुर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज बताया। दूसरे ने प्रकाश दुबे न्यू इंडिया चैनल। महिलाओं ने अपना नाम संजना मीना सुहानी इंडिया न्यूज चैनल और सुहानी यादव बताया।
30 हजार की डिमांड
पत्रकार बताने वाले इन लोगों ने पवन वर्मा को धमकाया कि वे एबॉर्शन किट रखते और बेचते हैं, जिसके लिए वे ड्रग इंस्पेक्टर से कार्रवाई करवाकर उनकी न्यूज चलाएंगे। यह कहकर उन्होंने कार्रवाई से बचने के नाम पर पवन वर्मा से 30 हजार की मांग की। अमित ठाकुर ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया और 10 मिनट के अंदर जवाब देने को कहा वरना न्यूज चलाने की धमकी दी।
अन्य मेडिकल स्टोर्स से भी वसूली
पवन वर्मा ने तुरंत एसोसिएशन को सूचना दी। एसोसिएशन से उन्हें पता चला कि यही लोग आज ही कृष्णा मेडिकल स्टोर कोल्हीपुरा के राजेंद्र मेवाड़ा से 10 हजार ले चुके हैं। इसके अलावा वैष्णवी मेडिकल क्रिसेन्ट चौराहा के सोमेश वर्मा और ताहिरी मेडिकल गुरुद्वारे के सामने के ताहिर अली बुरहानी से भी इसी तरीके से पैसे की मांग की गई है।
एसोसिएशन ने यह भी जानकारी दी कि अमित सिंह ने दिनांक 16 अगस्त को श्री साई मेडिकल स्टोर्स ग्राम सतराना के श्यामबाबू से भी फोन पे पर 2 हजार 500 और अड़ी डालकर नगद 2 हजार 500 लिए थे। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागंज और रेहटी में भी इन लोगों ने इसी तरह पैसे की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पवन वर्मा की लिखित शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में उप निरीक्षक विक्रम अडास के निर्देश पर अपराध क्रमांक 0689/2025 के तहत अमित ठाकुर, प्रकाश दुबे, संजना मीना और सुहानी यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उप निरीक्षक विक्रम अडास को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।