क्रिसेंट रेसिडेंसी चोरी का खुलासा: अंतराज्यीय सांसी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद

सीहोर। वीआईपी क्रिसेंट रेसिडेंसी स्थित एक सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने और नकदी चुराने वाले दो अंतराज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं।
फरियादी राकेश श्रीवास्तव ने 15 सितंबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने उनके क्रिसेंट रेसिडेंसी स्थित सूने आवास का सेंट्रल लॉक तोडक़र नकबजनी की। चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों समेत 10 लाख रुपये नगदी की चोरी की थी। सूचना पर थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
राजगढ़ से पकड़े गए अंतरराज्यीय चोर
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच पड़ताल की, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में अरूडा उर्फ अरूदा पिता प्रकाश सिसोदिया (42 साल) निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना वोडा जिला राजगढ़ और नीरज कुमार पिता नाथू सिंह सिसोदिया (45 साल) निवासी ग्राम कडिय़ा सांसी थाना वोडा जिला राजगढ़ शामिल है।
सेंट्रल लॉक तोडक़र घुसे घर में
आरोपी सुनसान घरों को चिन्हित करते थे और फिर दरवाजे का सेंट्रल लॉक तोडक़र अंदर प्रवेश करते थे। इसके बाद आलमारी तोडक़र जेवर और नकदी की चोरी करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने चांदी के सभी जेवर बरामद कर लिए हैं। जब्त की गई सामग्री में शामिल है। जिसमें सोने के गहने 01 नग रानीहार, 03 नग चैन, 02 जोड़ टॉप्स, 01 जोड़ कनचड़ी, 01 मंगलसूत्र, 05 नग अंगूठी, 01 नग टीका.वेंदी, 01 नग नथ, जबकि 05 जोड़ पायजेब शामिल हैं।