‘सिंगल’ चोर कृष्णा के लिए आफत बनी ‘तीसरी आंख’…

सीहोर। भैरूंदा नगर में एक अकेले चोर ने पांच दुकानों के ताले चटकाकर पुलिस को खुली चुनौती दी, लेकिन तीसरी आंख और पुलिस की टेक्नोलॉजी के आगे उसका मास्टरप्लान धड़ाम हो गया। 70 हजार की चोरी करने के बाद उन पैसों से इंदौर और आस पास घूमने फिरने वाला यह सिंगल चोर सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
घटना 28-29 सितंबर की दरमियानी रात की है। नीलकंठ रोड पर एक अज्ञात चोर ने सबसे पहले नागेन्द्र यादव के ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया। इसके बाद उसी रात उसने बेखौफ होकर रघुवीर पंवार की कपड़े की दुकान, आकाश पंवार, रघुवीर यादव की मोबाइल दुकान और चन्द्रशेखर की जनरल स्टोर के ताले तोड़ डाले। इन पांचों दुकानों से चोर नगदी, कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज, पावर बैंक और एयरफोन सहित करीब 70 हजार का सामान लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने ‘तीसरी आंख’ से सुलझाया रहस्य
इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एएसपी सुनिता रावत और एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में भैरूंदा पुलिस ने तुरंत दो विशेष टीमें गठित कीं। जांच टीमों ने न सिर्फ पारंपरिक मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, बल्कि तकनीकी सहायता का भी भरपूर इस्तेमाल किया। पुलिस ने घटनास्थल और भागने के रास्ते के सभी सीसीटीवी कैमरे ‘यानी तीसरी आंख’ खंगाल डाले। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग के दम पर ही पुलिस एक संदेही धर्मेंद्र नाथ उर्फ कृष्णा निवासी ग्राम जाट मोहाई तक पहुंची।
इंदौर में उड़ाए पैसे, अब जेल में मिली जगह
कड़ाई से पूछताछ करने पर धर्मेंद्र उर्फ कृष्णा ने स्वीकार किया कि उसने अकेले ही पांचों दुकानों में चोरी की थी। उसने खुलासा किया कि चोरी के अधिकांश पैसे उसने अपने ‘शौक’ पूरे करने के लिए इंदौर और आसपास घूमने और खाने-पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सिर्फ 4 हजार 500 की बची हुई नगदी, कपड़े, एक्सेसरीज, चोरी में इस्तेमाल हुई लोहे की रॉड और चेहरा छुपाने वाला गमछा ही जब्त किया गया।
रोचक अंजाम
इधर 70 हजार की चोरी कर मौज मस्ती करने वाले धर्मेंद्र का इंदौर टूर जल्दी ही खत्म हो गया। पुलिस की तीसरी आंख ने उसे इतनी तेजी से पकड़ा कि वह अपनी पूरी रकम भी खर्च नहीं कर सका। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजने के निर्देश दिए गए।