सीहोर। जिले के पार्वती थाना क्षेत्र से चोरी हुए 35 लाख रुपये के डंपर को पुलिस ने एक बड़े और रोमांचक ‘ऑपरेशन’ के बाद राजस्थान से बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने अज्ञात चोरों का पीछा करते हुए लगभग 1000 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और सफलता हासिल की। हालांकि डंपर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है।
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरी सिंह परमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया। 27 सितंबर को मालीपुरा जोड़ क्षेत्र से डंपर चोरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने घटना दिनांक से ही तकनीकी साधनों, साइबर सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने छह दिन तक अथक मेहनत की और रास्ते में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
प्रयासों के बाद पुलिस टीम डंपर को ट्रैक करते हुए राजस्थान के थांवला थाना क्षेत्र जिला नागौर तक पहुंची। पुलिस की घेराबंदी देखकर अज्ञात चोर डंपर छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चोरी गए डंपर को बरामद कर पार्वती थाना ले आई है।


