कल सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक गुल रहेगी बिजली

सीहोर। शहर के कई इलाकों में शनिवार 04 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा 33/11 केवी पावर हाउस उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केवी लुनिया फीडर पर आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा यह कार्य सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान फीडर की ओवरहेड लाइन पर आ रहे पेड़ों की छंटाई, लाइन पेट्रोलिंग, एबी स्विच, इन्सुलेटर और जम्पर का रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस वजह से 04 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नेहरू कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, मोती बाबा रोड, पावर हाउस कॉलोनी, पावर हाउस चौराहा, लुनिया चौराहा, लुनिया मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, स्टेशन रोड, बाल्मीकि नगर, सुभाष नगर, बीएसआई ग्राउण्ड क्षेत्र, शारदा स्कूल क्षेत्र, स्वामी नारायण मंदिर, शिवाराध्या कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी और लुनिया फीडर से संबंधित अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।