OMG! कलेक्टर का सही नाम नहीं जानता जिला शिक्षा विभाग!

सीहोर। अरे वाह! जिला शिक्षा विभाग फिर से चर्चा में है। दरअसल, इस बार चर्चा सीहोर कलेक्टर के नाम को लेकर हो रही है। मामला है प्रतिभागी को दिए गए राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता 2025 के प्रमाण पत्र का।
हुआ यूं कि इस प्रमाण पत्र में जहां कलेक्टर का नाम होना चाहिए था, वहां विभाग ने ‘छोटी’ सी चूक कर दी है। असल में सीहोर कलेक्टर का नाम है बालागुरू के., लेकिन विभाग ने कलेक्टर साहब का नाम लिख दिया बालगुरू के.! अब इससे तो यही लगता है कि जिला शिक्षा विभाग को शायद अपने जिले के सबसे बड़े अधिकारी, यानी कलेक्टर साहब का नाम भी ठीक से नहीं पता!
प्रतिभागी का टूटा दिल….
सोचिए, जिसने इतने बड़े राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लिया, जिसका उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है, उस पर ही इतनी बड़ी गलती! शहडोल संभाग से आए प्रतिभागी मोहम्मद अल्हम को मिले इस प्रमाण पत्र पर अन्य अधिकारियों के नाम तो सही हैं। जैसे आलोक शर्मा, बृजेश शर्मा, और जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, लेकिन कलेक्टर सीहोर एवं अध्यक्ष के पद पर गलत नाम छप गया। भले ही गलती हुई हो, लेकिन प्रतिभागी का तो दिल टूट गया, क्योंकि सबसे बड़े अफसर का ही नाम गलत है।