सीहोर। जी टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का ग्रैंड फिनाले इस बार जिले में होने जा रहा है। यह पहली बार है जब इस तरह के बड़े रियलिटी शो का फिनाले किसी ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है।
बता दें यह शो अपनी अनूठी थीम के लिए जाना जाता है, जिसमें शहरी जीवन की आदी 11 मशहूर अभिनेत्रियां और इन्फ्लुएंसर्स गांव के माहौल में रहकर ग्रामीण जीवन की चुनौतियों का सामना करती हैं। इन कंटेस्टेंट्स ने चूल्हे पर खाना बनाने से लेकर खेती-बाड़ी के काम तक किए।
सितारों से सजेगा गांव
इस शो का फाइनल एपिसोड 21 सितंबर को सीहोर में शूट किया जाएगा। इस दौरान सिनेमा और टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियां यहां पहुंचेंगी। फिनाले को रोडीज फेम रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे। यह फिनाले न सिर्फ शो के विजेता का फैसला करेगा, बल्कि सीहोर को भी देश भर में एक नई पहचान देगा। इस इवेंट से शहरवासियों में खुशी है, क्योंकि उन्हें अपने शहर में पहली बार इतने बड़े सितारों को देखने का मौका मिलेगा।


