सीहोर। मुख्यालय पर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक साथ कई चोरियों को अंजाम दिया है. शहर के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले पुराने बस स्टैंड इलाके में चोरों ने हनुमान मंदिर से लेकर कई दुकानों तक के ताले तोड़ डाले. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जगह पर यह वारदात हुई, वह कोतवाली थाने से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है और 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी वाला ‘पुलिस पॉइंट’ भी है।
बुधवार और गुरुवार की रात को हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. चोरों ने हनुमान मंदिर की तिजोरी तोडक़र उसमें रखी नकदी चुरा ली. इसके अलावा पुराने बस स्टैंड चौराहे पर एक साथ कई दुकानों, जिनमें टेलर और सब्जी की दुकानें शामिल हैं, के ताले भी तोड़ दिए गए। चोरों की इस हरकत ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह क्षेत्र न सिर्फ कोतवाली के करीब है, बल्कि यहां हर समय चहल-पहल रहती है. बावजूद चोर इतनी आसानी से अपना करतब दिखाने में कामयाब हो गए।


