26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही फिल्म ‘होमबाउंड’, सीहोर में शूटिंग

सीहोर। मुख्यालय सहित आसपास के अंचल में फिल्माई गई फिल्म ‘होमबाउंड’ 6 दिन बाद यानि 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की शुटिंग मुख्यालय सहित आसपास अंचल में हुई है, इसलिए इस फिल्म को लेकर शहरवासियों में उत्साह का माहौल है और फिल्म को देखने की उत्सुकता है।
बता दें बॉलीवुड की बहुचर्चित फिर होमबाउंड फिल्म की शूटिंग जिला मुख्यालय के कई प्रमुख स्थानों पर हुई है, जिसमें टैगोर स्कूल, रेलवे स्टेशन, चांदबड़ गांव और सीहोर के आसपास के अन्य क्षेत्र शामिल हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।
जान्हवी कपूर मुख्य कलाकार
फिल्म निर्देशक नीरज घेवान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जो दोस्ती और संघर्ष की एक अनकही दास्तान को बयां करती है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह कहानी उत्तरी भारत के दो बचपन के दोस्तों की है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। होमबाउंड की कहानी न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख पर आधारित है, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फंसे दो युवा प्रवासी मजदूरों की सच्ची कहानी से प्रेरित है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर
फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है और इसे मेलबर्न व टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी सराहा गया है। अब फिल्म 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। शहरवासियों को उम्मीद है कि शहर के लीसा टॉकीज में भी यह फिल्म प्रसारित होगी। शहरवासियों में फिल्म को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है।