सीहोर। जिला चिकित्सालय की चल रही अव्यवस्थाओं और मनमानी के विरोध में राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर द्वारा सर्व समाज के तत्वाधान में बुधवार को दोपहर 12 बजे कोतवाली चौराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महिला डॉक्टर द्वारा पूर्व सरपंच व राठौर समाज के उपाध्यक्ष दीपेश राठौर पर की की गई एफआईआर के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
राठौर क्षत्रिय समाज के महामंत्री डॉ. पूरन सिंह राठौड़ ने बताया कि बिजौरी के पूर्व सरपंच दीपेश राठौर जिला चिकित्सालय में प्रसूता वार्डं में डिलेवरी के लिए भर्ती अनिता गोपाल अहिरवार ग्राम पतलोना बिजौरी की सहायता के लिए वह अस्पताल पहुंचे थे, जहां अस्पताल में उन्होंने देखा कि इलाज नहीं होने के कारण महिला तड़प रही है, परिजन हैरान परेशान है। ऐसे हालातों में डॉक्टर प्रियंका राजोरिया से मरीज का इलाज तत्काल करने का आग्रह किया था।
अवैध फीस मांगी गई
परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर प्रियंका राजोरिया द्वारा अवैधानिक फीस के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की गई थी, नहीं देने पर पेशेंट को भोपाल ले जाने को कहा दिया। जबकि केवल पूर्व सरपंच होने के नाते जन समस्या को लेकर आवाज उठाई गई थी, लेकिन डॉक्टर प्रियंका राजोरिया ने पूर्व सरपंच के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह सरासर गलत है
महामंत्री डॉ. पूरन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह सरासर गलत है। डॉक्टर अगर गरीब लोगों का सहयोग करने वाले लोगों पर इसी तरह मामला दर्ज कराते रहे तो कोई भी व्यक्ति किसी गरीब, मजबूर मरीज की मदद के लिए आगे नहीं आएगा। राठौर समाज पूर्व सरपंच पर हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और डॉक्टर द्वारा की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करता है, जिसे लेकर बुधवार को सर्व समाज के लोग एसपी से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला अस्पताल के हालातों से अवगत कराएंगे।

