सीहोर। त्योहारों से ठीक पहले चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इछावर थाना क्षेत्र के सिराड़ी गांव में मंगलवार को चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया। पीडि़त परिवार सोयाबीन काटने के लिए खेत पर गया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोडक़र नकदी और लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए।
सिराड़ी गांव में रहने वाले राजेश नागर ने बताया कि वह और उनका परिवार मंगलवार को सोयाबीन की फसल काटने के लिए खेत पर गए थे। उनकी बेटी भी स्कूल गई हुई थी, जब वह स्कूल से लौटी तो उसने घर का ताला टूटा हुआ पाया और तुरंत अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। जब राजेश घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में रखी 30-40 हजार रुपए की नकदी और 6 तोला सोना गायब था।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि दौलत नागर और राजेश नागर के घरों में चोरी की सूचना मिली है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


