सीहोर। मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के नाम पर वसूली का एक अनोखा मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर वाहनों की अवैध पार्किंग का ठेका चल रहा है, जिसके जरिए दुपहिया वाहनों से 10 और चार पहिया वाहनों से 30 की वसूली की जा रही है।
अस्पताल के अंदर यह गोरखधंधा जिला अस्पताल प्रबंधन की नाक के नीचे चल रहा है। जब इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग का कोई ठेका नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए कलेक्टर के पास अनुमोदन का प्रस्ताव भेजा गया है। हैरानी की बात है कि अस्पताल प्रबंधन को इस अवैध वसूली की जानकारी तक नहीं है, जो सरेआम रोगी कल्याण समिति के नाम पर हो रही है।
शाम 6 के बाद जवाबदारी नहीं
वाहन चालकों को एक पर्ची दी जा रही है, जिस पर रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय सीहोर, पास लिखा है। इस पर्ची पर वाहनों की पार्किंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। चौंकाने वाली बात यह है कि पर्ची पर साफ लिखा है कि शाम 6 बजे के बाद हमारी कोई जवाबदारी नहीं रहेगी।
रोकस का यह काम
जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का जो काम होता है, वह निगरानी करना होता है। बावजूद जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के नाम पर संचालित हो रहे इस अवैध ठेके ने सवाल खड़े कर दिए हैं।


