सीहोर में आया ‘भूकंप’!

सीहोर। आज सुबह आए भीषण भूकंप ने सीहोर में भारी तबाही मचा दी। भूकंप के तेज झटकों से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय की इमारत का कुछ हिस्सा धराशायी हो गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इमारत का कुछ हिस्सा धराशायी होने से कई लोग उसके मलबे के नीचे दब गएए जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने तेजी से मलबा हटाकर कई लोगों की जान बचाई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं और घायलों का उपचार जारी है। हालात को देखते हुए कलेक्टर ने बचाव और राहत कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एनडीआरएफ. 11 के कमांडर ने किया। मौके पर जिला कलेक्टर स्वयं मौजूद रहे और लगातार राहत कार्यों की निगरानी की। उनके निर्देशन में प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सक्रिय रहीं।
यह पूरा दृश्य भूकंप के दौरान एनडीआरएफ 11 टीम का राहत एवं बचाव कार्य की मॉक ड्रिल का था। मॉक ड्रिल के पश्चात कलेक्टर बालागुरू के. ने उपस्थित शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्रों से कहा कि वे आपदा में सावधानी, सतर्कता और जानकारी से अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा जारी एडवायजरी पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व कमांडर श्री सिंकन्दर ने किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर रविंद्र परमार, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित शासकीय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।