- सीहोर। जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत श्री गोविंद जाने की भव्य और विशाल कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा की तैयारियों को लेकर बुधवार को गोदन सरकार सेवा समिति द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति ने आगामी कथा के सफल आयोजन के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की, जिस पर बैठक में चर्चा हुई।
संत श्री गोविंद जाने की कथा का आयोजन 24 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा। कथा का स्थान सिंधी कॉलोनी ग्राउंड निर्धारित किया गया है। गोदन सरकार सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि मालवा माटी के संत गोविंद जाने की कथा सुनने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए आयोजन समिति को उसी स्तर की व्यापक तेयारियां करनी होती हैं। बुधवार को आयोजित इस बैठक में कथा स्थल की व्यवस्था, पांडाल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन और श्रद्धालुओं के लिए बैठने तथा प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं, ताकि भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।


