सीहोर। अवधपुरी स्थित महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा निर्मित भगवान दत्त गुरु गणपति मंदिर में शुक्रवार को टीनशेड निर्माण के शिलालेख का विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नमिता अखिलेश राय और समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए।
श्रीमती नमिता राय और श्रीमती अरुणा राय ने सबसे पहले भगवान दत्त गुरु और गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना की और फल फूल प्रसाद अर्पित किया। विमोचन कार्यक्रम में श्रीमती राय ने महाराष्ट्रीयन समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के नाम से निर्मित कराए गए टीनशेड निर्माण के शिलालेख का अनावरण किया। यह टीनशेड मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्रीयन समाज के वरिष्ठजनों ने राय परिवार द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाराष्ट्रीयन समाज के सुनील भालेराव सहित अन्य वरिष्ठजन और महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं।


