होमवर्क न करने पर छात्राओं को पीटा, हाथों में आई सूजन

05 sehore photo 13

सीहोर। आष्टा तहसील के कोठरी स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि होमवर्क पूरा न करने पर एक शिक्षिका ने एक दर्जन से अधिक छात्राओं की पिटाई कर दी, जिससे उनके हाथों में सूजन आ गई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घायल छात्राएं अपने सूजे हुए हाथ दिखा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में पदस्थ पूर्व वार्डन और वर्तमान शिक्षिका पर यह गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका ने कथित रूप से एक दर्जन से अधिक छात्राओं को होमवर्क न करने की सजा के तौर पर बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्राओं के हाथ सूजे हुए हैं और वे दर्द से कराह रही हैं।
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में हडक़ंप मच गया। तहसीलदार और बीआरसीसी तुरंत स्कूल स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई की टीमें भी विद्यालय में मौजूद हैं, जो छात्राओं और उनके परिजनों से बात कर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि शिक्षिका ने किस हद तक छात्राओं के साथ मारपीट की।