सीहोर। शहर से निकले पुराने इंदौर-भोपाल हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखकर लोग ‘तालीबानी’ क्रूरता से कम नहीं आंक रहे हैं। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक युवक कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक ने दूसरे युवक शुभम वर्मा को टक्कर के बाद करीब एक किलोमीटर तक सडक़ पर घसीटा, जिससे शुभम की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा वर्मा और शुभम वर्मा रात करीब 9.30 बजे सीहोर से अपने गांव गुड़भेला जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कृष्णा वर्मा डिवाइडर से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सबसे क्रूर पहलू यह रहा कि टक्कर मारने के बाद कार चालक ने रुकने की बजाय शुभम वर्मा को कार के निचले हिस्से में फंसाकर करीब एक किलोमीटर तक सडक़ पर घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुभम वर्मा छाती के बल सडक़ पर घिसटते रहे, जिससे उसकी छाती पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जिंदगी के लिए जंग जारी है।
नंबर प्लेट से मिला अहम सुराग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागते समय कार की नंबर प्लेट वहीं गिर गई थी। प्राप्त नंबर प्लेट का नंबर एमपी 04 डी 0363 है। आन लाइन जानकारी जो सामने आ रही है, उसके अनुसार यह कार गुड़भेला नापली के नजदीकी ग्राम चितावलिया लाखा निवासी भोपाल सिंह के नाम पर दर्ज है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
मण्डी थाना टीआई सुनील मैहर ने बताया कि हादसे के बाद रात को ही कृष्णा वर्मा की मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।


