नर्मदा पट्टी शाहगंज में शराब प्रतिबंध तो विवाद क्यों…?

सीहोर। नर्मदा पट्टी से लगे शाहगंज क्षेत्र में शराब को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि शाहगंज में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, जबकि अधिकृत दुकान यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद शराब के कारोबार को लेकर हुए एक झगड़े में शराब कारोबारी पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने एक युवा किसान और उसके दोस्त पर बेरहमी से जानलेवा हमला कर दिया।
घटना 10 नवंबर की रात की है, लेकिन जान से मारने की धमकी के चलते पीडि़त ने 15 नवंबर को शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश गुर्जर, मंशाराम और दीपक पिता मंशाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शाहगंज थाना पुलिस ने पीडि़त आयुष जोशी (22), पिता कामता प्रसाद जोशी निवासी शाहगंज की शिकायत पर तीन आरोपियों राजेश गुर्जर, मंशाराम और दीपक पिता मंशाराम के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रात 11 बजे की मारपीट
एफआईआर के अनुसार युवा किसान आयुष जोशी जो खेती किसानी का काम करते हैं। 10 नवंबर की रात करीब 11 बजे अपने खेत से वापस लौट रहे थे। शाहगंज से बुदनी रोड पर शनि मंदिर के पास तीनों आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने आयुष पर आरोप लगाया कि वह दारू बेचता है, जब आयुष ने इस बात से इनकार किया तो आरोपी मंशाराम ने उन्हें मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। शिकायत के मुताबिक गाली देने से मना करने पर मंशाराम ने आयुष को थप्पड़ों और मुक्कों से मारा, जिससे उसके सिर और पीठ में चोट आई। दीपक ने लातों से पीठ और पैरों पर मारा, जबकि राजेश गुर्जर ने प्लास्टिक के पाइप से आयुष के पु_ों और दोनों पैरों पर वार किया।
बचाने आए दोस्त पर भी हमला
पीडि़त आयुष जोशी की आवाज सुनकर बुदनी तरफ से आ रहे चेतन नामदेव रुक गए। जब चेतन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी नहीं छोड़ा। तीनों ने चेतन नामदेव के साथ भी गंदी गालियां देकर थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की, जिससे चेतन के दोनों पैरों, सिर और पीठ में चोटें आईं। तीनों आरोपी मारपीट करने के बाद दोनों युवकों को यह धमकी देते हुए चले गए कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो तुम्हें जान से खत्म कर देगे। डर के कारण आयुष और चेतन ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। आयुष ने 15 नवंबर को अपने पिता कामता प्रसाद जोशी को पूरी घटना बताने के बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें शाहगंज क्षेत्र में शराबबंदी होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की मौजूदगी की ओर इशारा करती हैं।