अब ‘लालटेन युग’ बीते दिन की बात हुई: विधायक सुदेश राय

सीहोर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश के साथ-साथ सीहोर जिले में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच जश्न और उत्साह का माहौल है। जिले भर में बधाई और शुभकामनाओं का दौर जारी है, जहां नेता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले मिलकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
इसी क्रम में सीहोर के बीजेपी विधायक सुदेश राय ने बिहार के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे देश के विकास और जनता के विश्वास की जीत बताया।
विकास और विश्वास की जीत
विधायक सुदेश राय ने कहा कि बिहार की यह जीत बताती है कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और उनकी विकासवादी सोच पर अपनी मुहर लगाई है। विधायक राय ने कहा कि यह देश अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। बिहार की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब देश से ‘लालटेन युग’ जा चुका है। यह विकास की जीत है, यह उस सुशासन की जीत है जिसे एनडीए ने बिहार को देने का प्रयास किया है। श्री राय ने कहा कि बिहार के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया है कि जनता जातिगत और नकारात्मक राजनीति को नकार कर केवल और केवल विकास चाहती है।