आज से शुरू हुआ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य

सीहोर। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मध्य प्रदेश सहित सीहोर जिले में आज 4 नवंबर से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। बिहार की तर्ज पर शुरू हुए इस महा अभियान के तहत जिले की सभी विधानसभा सीटों के हर वोटर को घर घर जाकर फिर से वेरिफाई किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शुद्ध, स्वच्छ और पारदर्शी मतदाता सूची का निर्माण करना है।
निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से सहयोग करें। आयोग के निर्देश पर प्रशिक्षित बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाएंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि मतदाता निश्चित समय में यह फॉर्म भरकर जमा नहीं करवाते हैं तो उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
वेरिफिकेशन और दस्तावेज प्रक्रिया
बीएलओ द्वारा दिया जाने वाला फॉर्म आधा भरा और आधा खाली होगा, जिसमें रिक्त जानकारी मतदाताओं को भरनी होगी। यह वेरिफिकेशन वर्ष 2003 के एसआईआर के डेटा के आधार पर किया जा रहा है। नए वोटर्स जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष के हो रहे हैं को नाम जोडऩे के लिए फॉर्म 6 दिया जाएगा। विवाहित महिलाओं को खुद को वोटर साबित करने के लिए मायके से अपना मतदाता क्रमांक मंगवाना पड़ सकता है।
बीएलओ घर-घर सर्वेक्षण के दौरान कोई भी दस्तावेज एकत्र नहीं करेंगे। फॉर्म के साथ 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी 1 दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
पुनरीक्षण प्रक्रिया के प्रमुख लक्ष्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची से निम्नलिखित त्रुटियों को हटाकर शुद्धता सुनिश्चित करना है, जिसमें मृत व्यक्तियों के नाम हटाना। स्थायी रूप से निवास बदलने वालों के नाम हटाना। दो स्थानों पर हुए पंजीकरण को निरस्त करना। फर्जी मतदाताओं के नाम हटाना। बता दें कि जिले में मतदाता सूची 27 अक्टूबर से फ्रीज की जा चुकी है और इस महा अभियान से सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जाएगी।