इसाई धर्म अपनाने किया मजबूर, तडक़े 4.38 बजे एफआईआर दर्ज

सीहोर। जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में घटित हुए धर्मांतरण के मामले को अभी महीना-दो महीना ही बीता है कि अब नया मामला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बरखेड़ी से सामने आ गया है। बरखेड़ी गांव में इलाज, मुफ्त दवाईयों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने दो स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रलोभन, बल प्रयोग और धमकी के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश बारेला और वनेसिंह विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी महेश अन्य दो आरोपी गोपाल वारेला और प्यार सिंह बारेला के साथ पिछले 15 दिनों से उन्हें तबीयत ठीक करने, मुफ्त मेडिकल दवाइयां और आर्थिक सहायता का लालच देकर प्रार्थना सभाओं में बुला रहा था। बीती बुधवार की रात $8 बजे वनेसिंह के मकान पर हुई सभा में आरोपियों ने उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया।
विरोध करने पर दी गालियां
सुरेश और वनेसिंह ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुरेश और वनेसिंह की शिकायत पर तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक श्याम कुमार अहिरवार को सौंपी गई है।