राय परिवार की नेक पहल: वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराई महाकाल यात्रा…

सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित संकल्प वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा। समाजसेवी अनिल राय और उनके परिजनों ने नेक पहल करते हुए वृद्धाश्रम के तीन दर्जन से अधिक बुजुर्गों को प्रसिद्ध तीर्थ श्री महाकाल उज्जैन की नि:शुल्क धार्मिक यात्रा कराई।
राय परिवार का इस यात्रा का मुख्य मकसद अपनों से दूर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाना था। यात्रा पर रवाना होने से पहले सभी बुजुर्गों को राय परिवार द्वारा भोजन कराया गया। संस्था के संस्थापक वीपी सिंह और श्रीमती विमला सिंह ने यात्रा की सफलता के लिए मंगल कामनाएं की। संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक राहुल सिंह ने समाजसेवी श्री राय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय बाद ये बुजुर्गों ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ बाबा महाकाल के धाम पर जाकर दर्शनों का लाभ लिया।
इस यात्रा में गोपी वर्मा, धर्मेन्द्र राय, सुरेश, गुलाब सिंह, चंदर सिंह, राजाराम, रेनू, अलका, गीता, अशोक राय, मोनू बाई, भूपेन्द्र, कमला अम्मा, सुरज अम्मा, मालती अम्मा, मीना, कलावती अम्मा, द्रोपती, कृष्णा, आकाश राय, कमलेश राय, अजय शर्मा, तुलसीराम आदि सहित तीन दर्जन से अधिक वृद्धजन शामिल थे।