देवास/सीहोर। जिले के आष्टा स्थित एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के रूप में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी और एशियाई कांस्य पदक विजेता रोहिणी कलम (35) ने रविवार को देवास स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहिणी की मौत के बाद जहां शहरवासियों के साथ-साथ पूरा खेल जगत सदमे में है, वहीं उनके परिजनों ने रोहिणी के आत्महत्या करने के पीछे आष्टा के स्कूल प्रबंधन की प्रताडऩा को मुख्य कारण बताया है।
जानकारी के अनुसार रोहिणी कलम सीहोर जिले के आष्टा में एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के तौर पर कार्यरत थीं और वह एक दिन पहले शनिवार को ही अपने अर्जुन नगर, राधागंज स्थित घर देवास लौटी थीं। परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह तक सब कुछ सामान्य था। रोहिणी ने परिवार के सदस्यों के साथ नाश्ता भी किया था, लेकिन इसके बाद उनके पास एक फोन आया, जिसके बाद वह कमरे में चली गईं। काफी देर तक बाहर न आने पर उनकी छोटी बहन रोशनी कलम ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो रोहिणी को फंदे से लटका पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय रोहिणी के माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे।
स्कूल प्रबंधन पर प्रताडऩा का गंभीर आरोप
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन रोहिणी की बहन रोशनी कलम ने आरोप लगाया है कि रोहिणी कलम आष्टा के निजी स्कूल प्रबंधन की प्रताडऩा से मानसिक रूप से परेशान थीं और इसी कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।
बड़े पदक किए थे नाम
रोहिणी कलम जुजित्सु की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं। उन्होंने पिछले साल अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल जुजित्सु टूर्नामेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। रोहिणी ने वर्ष 2007 में अपने खेल करियर की शुरुआत की थी और 2015 से पेशेवर रूप से जुजित्सु (जापानी मार्शल आर्ट) से जुड़ी थीं। वह भारतीय जुजित्सु संघ की महासचिव के पद पर भी कार्यरत थीं।
जांच की जा रही है
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि अंतर्राष्ट्रीय जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम (32 वर्षीय) को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। थाना बीएनपी में मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि मृतिका के परिजन अभी बाहर हैं, उनके बयान लेने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और आरोपों की सच्चाई सामने आएगी।


