16000 फीट पर बलिदान हुए वीरों की याद में मनाया शहीद दिवस, दी श्रद्धांजलि

सीहोर। 66 साल पहले लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र हॉट स्प्रिंग में बलिदान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवानों की स्मृति में मंगलवार को शहीद दिवस मनाया गया तो वहीं बीते एक साल में देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए शहीद हुए 191 बहादुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर इस ऐतिहासिक दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सन् 1959 में 16 हजार फीट की बर्फीली ऊंचाई पर संसाधनों की कमी के बावजूद सीआरपीएफ के जवानों ने चीनी सेना के घात लगाकर किए गए हमले का डटकर मुकाबला किया और अपनी पोस्ट नहीं छोड़ी। यह दिन उन्हीं 10 शूरवीर जवानों के अमर बलिदान की याद दिलाता है।
एमपी के 11 सपूतों को श्रद्धांजलि
एसपी श्री शुक्ला ने जानकारी दी कि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक विगत एक वर्ष की अवधि में देश भर के राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के 191 अधिकारियों और कर्मचारियों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उन्होंने सभी शहीदों के नाम का वाचन किया। इन शहीदों में मध्य प्रदेश पुलिस के 11 बहादुर अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान सूबेदार प्राची राजपूत और उप निरीक्षक सुनीता मेतवाल के नेतृत्व में प्लाटूनों ने परेड की कमान संभाली और शहीद जवानों को पूरे सम्मान के साथ सलामी दी। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, मजिस्ट्रेट दीपेंद्र मालू, जेल अधीक्षक प्रतिभा पटेल सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को याद किया।