राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बड़ा खुलासा!

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज (मंगलवार) कलेक्ट्रेट में ली गई खाद बीज वितरण और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत समीक्षा बैठक में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने अधिकारियों के सामने स्पष्ट रूप से यह मुद्दा उठाया कि इछावर जनपद के किसानों के नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा सूची में शामिल नहीं हैं।
राजस्व मंत्री के इस बड़े खुलासे पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को इस गंभीर चूक पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित न रहे। श्री चौहान ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन किसानों ने फसल नुकसान की सूचना देने की 72 घंटे की समय-सीमा का पालन नहीं किया है, उन्हें भी फसल बीमा का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाए। बीमा कंपनी के ऑनलाइन सर्वे के साथ-साथ नुकसान का आंकलन पारंपरिक क्रॉप कटिंग के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए। राजस्व मंत्री के खुलासे के अलावा भैरूंदा जनपद के ग्राम झकलाय में कुछ किसानों की सोयाबीन फसल के बीमा सर्वे से छूट जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने एसडीएम को तुरंत सर्वे कराने के निर्देश दिए।
कालाबाजारी और लाइन लगने पर सख्ती
खाद बीज वितरण की व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने साफ किया कि कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नकली खाद-बीज बेचने वालों और अवैध भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने के बावजूद किसानों को खाद लेने के लिए लंबी लाइन में न लगना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।
विधायकों ने दिए सुझाव
कलेक्टर बालगुरू के. ने रबी सीजन की तैयारियों की जानकारी दी, जिसके अनुसार जिले में उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। बैठक में बुधनी, सीहोर, आष्टा और खातेगांव के विधायकों ने भी किसानों से संबंधित सुझाव दिए।