वीर दुर्गादास भवन को मिली सांसद-विधायक की शक्ति…

सीहोर। राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर पार्कगंज में बहुप्रतीक्षित वीर दुर्गादास राठौर भवन का भूमि पूजन रविवार को पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भवन निर्माण को गति देने के लिए समाज और जन प्रतिनिधियों के बीच सहयोग का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां सांसद और विधायक ने लाखों रुपए की राशि तत्काल स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा ने भवन निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने समाज के इस पुनीत कार्य में सहयोग देते हुए सांसद निधि से 20 लाख की बड़ी राशि देने की घोषणा की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुदेश राय ने भी विधायक निधि से 10 लाख देने का ऐलान किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर भी इतनी ही राशि इस भवन के लिए स्वीकृत कर चुके हैं। सभी अतिथियों ने भवन निर्माण में हर प्रकार की मदद का वादा किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सन्नी महाजन, मनोज राठौर, जितेंद्र राठौर और राष्ट्रीय अखिल भारतीय युवा संगठन महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राठौर समाज के अध्यक्ष रामचंद्र राठौर ने सभी अतिथियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राठौर समाज के महामंत्री डॉ. पूरन सिंह राठौर ने किया। भूमि पूजन में ओमप्रकाश राठौर, देवेंद्र राठौर, मनोज पहलवान, दीपेश राठौर, मंत्री मुकेश राठौर, राजकुमार राठौर, अशोक राठौर, सुनील राठौर, प्रेम नारायण राठौर सहित समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और सदस्य शामिल हुए।