सीहोर। शक्ति पर्व नवरात्रि के समापन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज 30 सितंबर को जिले के सभी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली और विसर्जन स्थलों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विसर्जन स्थलों पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके लिए विभिन्न विभागों (नगर पालिका, होमगार्ड, विद्युत आदि) से तत्काल समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।
गोताखोर और बचाव दल: विसर्जन के दौरान डूबने की घटनाओं को रोकने के लिएए विसर्जन स्थलों पर गोताखोरोंए स्थानीय तैराकों और आवश्यक उपकरणों के साथ क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रकाश व्यवस्था: पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए ताकि रात के समय विसर्जन के दौरान दृश्यता बनी रहे।
चल समारोह प्रबंधन: विसर्जन के लिए निकलने वाले चल समारोहों के आयोजकों से चर्चा कर रूट व्यवस्था और यातायात नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। संवेदनशील मार्गों पर ड्रोन सर्चिंग और स्थाई पुलिस पॉइंट लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
दशहरा और शस्त्र पूजन की भी तैयारी
एसपी ने दशहरा पर्व के लिए भी तैयारियां शुरू करने को कहा है। रावण दहन स्थलों का निरीक्षण कर फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर की व्यवस्थाए तथा बिजली के तारों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 2 अक्टूबर को सभी थानों में परम्परागत शस्त्र पूजन का कार्यक्रम विधिवत आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत सहित सभी नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी, थाना प्रभारीगण और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।


