सीहोर। श्यामपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका प्रमाण गुरुवार को हुई बाईक चोरी की घटना ने उजागर कर दिया है। यहां दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई और सबसे हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह वारदात श्यामपुर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुआ है।
घटना श्यामपुर के भोपाल रोड स्थित रवि पुष्पद के घर के बाहर हुई। रवि पुष्पद ने अपनी बाइक घर के पास गली में खड़ी की थी और कुछ देर के लिए घर के अंदर गए थे। जब वे कुछ ही देर बाद वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। फुटेज खंगालने पर पता चला कि चोर ने पहले मौके की रेकी की। इसके बाद मौका पाकर उसने बड़े इत्मीनान से बाइक चुराई और दिनदहाड़े फरार हो गया। इधर श्यामपुर थाना पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर रही है और उसे जल्द से जल्द पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।


